Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsTragic Suicide of Village Development Officer in Mori Block Sparks Outrage

मोरी में ग्राम विकास अधिकारी ने की खुदकुशी

मोरी, संवाददाता। मोरी विकास खण्ड में तैनात ग्राम्य विकास अधिकारी ने अपने किराया के एक कमरे में मंगलवार को खुदकुशी कर ली। इससे मोरी बाजार में सनसनी फैल

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 25 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
मोरी में ग्राम विकास अधिकारी ने की खुदकुशी

मोरी विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने किराये के कमरे में मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व उनकी मोरी में तैनाती हुई थी। पुलिस ने उनके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मोरी थाना अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि मोरी खंड विकास कार्यालय में तैनात ग्राम्य विकास अधिकारी 29 वर्षीय निशु कुमार पुत्र सुखपाल, निवासी कुमराड़ा मंगलौर रुड़की मंगलवार सुबह किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला। बताया कि मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें उन्होंने स्वयं की इच्छा से खुदकुशी की बात लिखी है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि पिछले साल से उनके मन में खुदकुशी करने का ख्याल आ रहा है। दो बार वह प्रयास भी कर चुका है। साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट में इस कदम के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी है कि वह उनका ख्याल नहीं रख पाया। अब वह हमेशा-हमेशा के लिए जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें