Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsSevere Erosion Threatens Hospital and Villages in Purola Due to Kamal River Changes

पुरोला में उप जिला अस्पताल की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त

पुरोला, संवाददाता। पुरोला में कमल नदी के बहाव में बदलाव होने से जारी भारी कटाव

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 14 Feb 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
पुरोला में उप जिला अस्पताल की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त

पुरोला में कमल नदी के बहाव में बदलाव होने से जारी भारी कटाव के कारण उपजिला चिकित्सालय की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से अस्पताल के साथ ही ओपीडी कक्षों को खतरा पैदा हो गया है। सुरक्षा दीवार के क्षतिग्रस्त होने से रामा सिरांई पट्टी के दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की अवाजाही मुश्किल हो गई है। विभागीय अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण के लिए नौ करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। व्यापारमंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता बद्री प्रसाद नौडियाल और पूर्व प्रधान राजपाल पंवार ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग और उप जिला चिकित्सालय भवन बचाने को शासन प्रशासन से कई बार बाढ़ सुरक्षा दीवार निर्माण को लिखित अैर मौखिक कहा गया पर कोई कार्रवाई आजतक नहीं हुई। जबकि सिंचाई खंड अधिशासी अभियंता पन्नी लाल ने बताया कि कमल नदी और छाडा खड़ क्षतिग्रस्त दीवारों का 09 करोड़ का प्राक्कलन सभी औपचारिकताएं पूरी कर विभागीय स्तर से शासन को भेजा गया है। बजट आवंटित होते ही निविदाएं लगाई जाएंगी।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें