Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsSDM Expresses Anger Over Departmental Negligence at Tehsil Day in Purola

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर एसडीएम ने जताई नाराजगी

- लोनिवि,सिंचाई,जल निगम,स्वास्थ्य व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के किए जबाव तलव लोनिवि,सिंचाई,जल निगम,स्वास्थ्य व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के किए जबाव

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 4 Feb 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों की अनुपस्थिति पर एसडीएम ने जताई नाराजगी

पुरोला में आयोजित तहसील दिवस में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर एसडीएम पुरोला में नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित लोनिवि, सिंचाई, जल निगम स्वास्थ्य एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को गैर जिम्मेदार रवैया अपनाने पर उनको स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन की ओर से आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मंगलवार को एसडीएम पुरोला गोपाल चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नदारद रहे। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने नदारद रहे विभागों पर नाराजगी जताई व कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित विभागों का जवाब तलब किया है। वहीं तहसील दिवस में फरियादियों की संख्या भी नगण्य रही। तहसील दिवस में केवल भंकोली ग्राम पंचायत के श्याम सिंह राणा की एक मात्र शिकायत दर्ज की गई। जिसमें जल जीवन मिशन के तहत भरिया नामे तोक को शामिल करने की मांग की गई। इस मौके पर पूर्व प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल सिंह पंवार ने अधिकारियों के तहसील को गंभीरता से नहीं लेने को गैर जिम्मेदाराना बताया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि तहसील दिवस में अनुपस्थित विभागों के अधिकारियों के जबाव तलब करनें के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें