Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsRawai Vasantotsav Development Fair A Hub of Culture and Shopping in Purola

रवाई वसंतोत्सव मेले में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

- बसन्तोत्सव में बच्चों से लेकर महिलाओं में खरीददारी के लिए दिख रहा भारी उत्साहबसन्तोत्सव में बच्चों से लेकर महिलाओं में खरीददारी के लिए दिख रहा भारी

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 18 Feb 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
रवाई वसंतोत्सव मेले में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

पुरोला के खेल मैदान में आयोजित रवाईं वसंतोत्सव एवं विकास मेले में दुकानें सजने लगी हैं। अभी से दुकानों में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी है। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग मेले में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। वंही बच्चों के लिए ड्रेगन झूले, चरखी, ड्रेगन ट्रैन व जंपिंग पैड आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जबकि दूसरी ओर महिलाएं प्लास्टिक व स्टील के बर्तन, घर की साज सज्जा के सामान सहित अन्य घरेलू सामान खरीदने में खासी उत्साहित नजर आ रही हैं। नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने बताया कि मेले का उद्घाटन 11 फरवरी को राजा रघुनाथ ओडारू-जखण्डी की देव डोलियों के सानिध्य में ही हो गया था, लेकिन दुकानों व मनोरंजन के लिए स्थापित झूले,चरखी आदि लगने में थोड़ा समय लग गया, लेकिन अब मेला पूरी तरह से सज चुका है और दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग इसका आनंद लेने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी जरूरत का सामान भी खरीद रहे हैं और मेले का भरपूर आनंद भी ले रहे हैं। कहा की इस तरह के मेले न केवल लोगों को मनोरंजन और खरीददारी का अवसर देते हैं बल्कि ग्रामीणों को एक-दूसरे से मिलने-जुलने और अपनी संस्कृति को साझा करने का भी मौका देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें