Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsRavaai Vasantotsav Fair Begins in Purola with Traditional Rituals

देव डोलयों के सानिध्य में पुरोला में वसंत मेले का आगाज

पुरोला में आयोजित रवांई वसंतोत्सव मेला मंगलवार को पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। इस मेले में 15 दिनों तक स्थानीय और उत्तराखंड-हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यह मेला 24...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 11 Feb 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
देव डोलयों के सानिध्य में पुरोला में वसंत मेले का आगाज

पुरोला खेल मैदान में आयोजित होने वाला रवांई वसंतोत्सव मेला मंगलवार को क्षेत्र के ईष्ट मटिया महासु ओडारू-जखंडी की देव डोलियों के सानिध्य में नगर पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के साथ विधवित रूप से शुरू हो गया। 15 दिनों तक चलने वाले इस मेले में इस वर्ष स्थानीय कलाकरों सहित उत्तराखंड एवं हिमाचल के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पुरोला के खेल मैदान में आयोजित होने वाला रंवाई वसंतोत्सव मेला 24 गांवों का पौराणिक मेला है। जो पिछले सात दशक से नगर पालिका ओर की ओर से आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को 24 गांव के ईष्ट देवों की डोलियां अपने मूल थान पुजेली गांव से सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड व पारम्परिक ढोल-दमाऊं के साथ खेल मैदान पहुंची और मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भी देव डोलियों का आशीर्वाद लिया और अपनी कुशलता की कामना की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने सभी मेलार्थियों का स्वागत किया। कहा कि नगर पालिका इस पौराणिक मेले को व्यापार मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों वमेला समिति के माध्यम से तहसील परिसर में आयोजित करता है। कहा कि मेले में दुकाने, सरकारी विभागों के स्टॉल सहित झूले व चर्खी लगाई गई है। उन्होंने मेलार्थियों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष हरिमोहन नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, राजाराम नौटियाल, रविंद्र नेगी, धीरेंद्र नेगी, लोकेंद्र सिंह रावत, गोपाल कैंतूरा, धर्म सिंह नेगी, बालकृष्ण, टीकाराम नौटियाल, जगमोहन नौडियाल रितेश गोदियाल, करुणा बिष्ट, मनोज हिमानी, हिमश्वेता, अंकित पूनम नेगी, अनुराधा गुसाईं, दिनेश चौहान समेत गांव-गांव से आए मेलार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें