Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsPreparations Begin for Grand Vasantotsav Festival in Purola

पुरोला में पालिका प्रशासन ने शुरू की वसंतोत्सव की तैयारियां

पुरोला में वसंतोत्सव (बाजार की जातर) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल ने बताया कि मेले का शुभारंभ 12 फरवरी को ओडारु जखंडी देव डोलियों के साथ होगा। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 11 Feb 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
पुरोला में पालिका प्रशासन ने शुरू की वसंतोत्सव की तैयारियां

पुरोला में लगने वाले वसंतोत्सव (बाजार की जातर) को लेकर पालिका प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। नगर पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले को भव्य रूप दिया गया है। मेले का शुभारंभ ओडारु जखंडी देव डोलियों के सानिध्य में 12 फरवरी को किया जाएगा। सोमवार को तहसील सभागार में एसडीएम पुरोला गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें मेले को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को सहयोग मुहैया कराने की बात कही। वहीं बैठक में पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल ने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए सभी व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का सहयोग जरूरी है। मेले में स्थानीय व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। बैठक में पालिका ईओ मदन नेगी, अंकित पंवार, धर्म लाल दोरियाल, गुरुदेव सिंह, अमित नोडियाल, दिनेश चौहान, अनुराधा गुसाईं, रीतेश गोदियाल, करुणा बिष्ट, बरदेव नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें