पुरोला में कूड़ा निस्तारण की समस्या हुई हल
- कूड़ा एकत्रीकरण सेंटर से उठती दुर्गंध से जनमानस को मिलेगी अब राहत,कूड़ा एकत्रीकरण सेंटर से उठती दुर्गंध से जनमानस को मिलेगी अब राहत, - कूड़े को कॉम्पेक
नगर पालिका परिषद पुरोला में कूड़ा निस्तारण की समस्या अब हल होती नजर आ रही है। यहां पालिका की ओर से पुरोला-मोरी राज्य मार्ग पर बने कूड़ा कॉलेक्टिंग सेंटर से उठती दुर्गंध और ट्रंचिंग ग्राउंड में महीनों से रुके कूड़ा के निस्तारण के लिए सेग्रिकेशन व कॉम्पेक्टर मशीनें लगाई हैं। जिनके माध्यम से कूड़ा अब पहुंचते ही जैविक व अजैविक में पृथक कर कॉम्पेक्टर की मदद से रिसाइक्लिंग के लिए भेज दिया जाएगा। जिसके चलते कूड़े से उठते दुर्गंध से भी निजात मिलेगी व अनावश्यक कूड़े का ढेर भी नहीं लगेगा। नगर निवासियों व पर्यावरण प्रेमियों की कूड़ा निस्तारण की समस्या व लगातार शिकायतों के बाद अब नगर पालिका ने कूड़ा निस्तारण के समाधान की ओर कारगर कदम उठाना शुरू कर दिया है। मोरी मुख्य मोटर मार्ग पर नगर से महज आधा किमी दूर स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र में लगे जैविक व अजैविक कूड़े के ढेरों की वजह से इलाके में दुर्गंध एवं गंदगी फैल रही थी। कूड़े पर दिनभर मंडराते बंदरों व आवारा पशुओं से भी आने-जाने वाले स्थानीय लोगों सहित हरकीदून व हिमाचल की ओर जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जबकि कूड़ा निस्तारण की स्थाई व्यवस्था करने को लेकर कूड़ा एकत्रीकरण केंद्र के तीन किमी दायरे में रह रहे श्रीकोट, घुंडाडा एवं अंगोड़ा के ग्रामीणों ने कई बार कूड़ा डंपिंग को नगर-बस्ती से दूर स्थाई व्यवस्था करने की भी मांग की थी।
नगर पालिका के ईओ प्रदीप दयाल ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए सेग्रिगेटर व कॉम्पेक्टर मशीनें लगाई गई हैं जिनके माध्यम से कूड़ा अब पहुंचते ही जैविक व अजैविक में पृथक कर कॉम्पेक्टर की मदद से रिसाइक्लिंग के लिए भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड में स्वयं सेवी संस्था जीरो वेस्ट के माध्यम से घर-घर से गिला व सूखा कूड़ा लाकर सेग्रिगेटर मशीन से छान कर कॉम्पेक्टर मशीन में डाल कर पेटियां तैयार की जाएगी व रिसाइक्लिंग को भेजी जाएगी। जिससे नगर पालिका की आय में वृद्धि के साथ ही नगर कूड़ा निस्तारण के बाद गंदगी से छुटकारा तथा स्वच्छ पर्यावरण का लाभ मिलेगा।
दूसरी ओर मंगलवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कूड़ा निस्तारण केंद्र का औचक निरीक्षण कर बताया कि शहर में कूड़ा प्रबंधन की सुव्यवस्था न होने के कारण यह स्थिति बनी है। अब कूड़ा निस्तारण को मशीनें लगने से नगर पालिका ने कूड़ा अलग-अलग व छांट कर समस्या से निजात की शुरुआत की है जिससे अब फैली गंदगी से नगर वासियों सहित आवागमन करने वाले पर्यटकों को राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।