Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsGangotri National Park Opens for Tourists Amidst Glacier Challenges

गंगोत्री नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खुला

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट मंगलवार को पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। सैलानी अब नेलांग और गर्तांगली की यात्रा कर सकते हैं, हालांकि गोमुख और केदारताल ट्रैक पर हिमखंड के कारण आवाजाही बंद है। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 1 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
गंगोत्री नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खुला

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट मंगलवार को सैलानियों के लिए खोल दिए गए। अब पर्यटक गर्तांगली, नेलांग और गोमुख तपोवन की सैर कर सकेंगे। हालांकि गंगोत्री और गोमुख के बीच कई स्थानों पर हिमखंड के कारण ट्रैक अवरुद्ध है। हिमखंड की बर्फ हटाने और पिघलने में अभी समय लगेगा। इस परिस्थिति में गोमुख और केदारताल ट्रैक पर आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। नेलांग और गर्तांगली के दीदार के लिए पर्यटकों को मंगलवार से अनुमति लेनी शुरू कर दी है। मंगलवार को कनखू बेरियर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद उपनिदेशक हरीश नेगी और रेंजर प्रदीप बिष्ट ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए। इसके बाद नेलांग घाटी और गर्तांगली के गेट खोले गए। अब पर्यटक छोटे लद्दाख कहे जाने वाली नेलांग और जादूंग घाटी सहित भारत-तिब्बत व्यापार के गर्तांगली की सैर कर पाएंगे।

रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इन दोनों स्थानों के लिए एक अप्रैल से अनुमति पर्यटकों को देनी शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी गोमुख और केदारताल ट्रैक पर आवाजाही नहीं हो पाएगी। वहां पर बड़े-बड़े ग्लेशियर आने के कारण मार्ग बंद और क्षतिग्रस्त हैं। वन मार्ग को खोलने के लिए मजूदर कार्य कर रहे हैं। प्रयास रहेगा कि जल्द ही मार्ग सुचारू कर दोनों ट्रैक शुरू कर पर्वतारोहण को शुरू करवाया जाए। वहीं पहले दिन पर्यटक गर्तांगली औ नेलांग घाटी के दीदार के लिए उत्साहित नजर आए। पर्यटकों ने इसके बाद गर्तांगली गली के रोमांच का लुत्फ उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें