Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsClean Water Clean Mind Sant Nirankari Mission Launches Third Phase of Purification Campaign

संत निरंकारी मिशन का कमल नदी में स्वच्छता संकल्प अभियान

नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड के प्राकृतिक स्रोतों पर भी चलाया सफाई स्वच्छता अभियान।नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड के प्राकृतिक स्रोतों पर भी चलाया

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 24 Feb 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
संत निरंकारी मिशन का कमल नदी में स्वच्छता संकल्प अभियान

संत निरंकारी मिशन के अमृत प्रोजेक्ट के अंतर्गत सोमवार को स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तीसरे चरण का पुरोला कमल नदी घाट में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर निरंकारी मिशन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर जल स्रोतों की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूक करने का संकल्प लिया। पुरोला संत निरंकारी मिशन के ब्रांच मुखी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि मिशन के प्रथम चरण में सोमवार को प्रमुख अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नदी से भारी मात्रा में प्लास्टिक, कचरा, प्रदूषक पदार्थों को इकट्ठा किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल नदी की सफाई को लेकर है बल्कि समाज को जल के महत्व, उसके संरक्षण के प्रति जागरूक करने की दिशा में भी एक अहम कदम है। संत निरंकारी मिशन का यह अभियान पर्यावरण की रक्षा के प्रति मिशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है व समाज को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक करता है। निरंकारी संत मिशन के सफाई स्वच्छता संकल्प अभियान पर ब्रांच मुखी गोपाल सिंह चौहान संचालक जयवीर हिमानी, राकेश नायक, अभिनव बगांणी, बचन लाल व रचना सीमा देवी, जया देवी, मंजू साधु राम, अक्षय कुमार, वीरेंद्र कुमार, अन्नू चमन बंगाणी आदि मिशन के दर्जनों स्वयं सेवक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें