Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsCall for Complete Alcohol Ban in Uttarakhand by Anti-Drugs Movement

उत्तराखंड में शराब पर लगे प्रतिबंध: पंवार

उत्तराखंड के प्रतापनगर में नशामुक्त जनमोर्चा संगठन के संयोजक देवी सिंह पंवार ने शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि शराब ने देवभूमि में अराजकता और अशांति फैला दी है। अब 25-30 गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 23 Feb 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में शराब पर लगे प्रतिबंध: पंवार

देवभूमि उत्तराखंड नशामुक्त जनमोर्चा संगठन प्रतापनगर के संयोजक और राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में शराब को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। शराब के कारण देवभूमि में अराजकता और अशांति का माहौल व्याप्त हो गया है। इसके विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। जनमोर्चा संगठन ने टिहरी के प्रतापनगर से नशामुक्त अभियान की शुरूआत की। रविवार को जीएमवीएन गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए जनमोर्चा संगठन के संयोजक देवी सिंह पंवार ने कहा कि जिन उद्देश्यों और सोच के साथ उत्तराखंड की लड़ाई लड़ी गई थी, उन उम्मीदों पर सरकारें खरा नहीं उतर पाई। बल्कि उत्तराखंड के कोने-कोने में शराब के ठेके खोलकर यहां की अद्भुत संस्कृति और सभ्यता को तहस-नहस करने का काम किया गया है। आज बिना शराब परोसे कोई काम नहीं हो रहे। छोटे से छोटे कामों के लिए शराब परोसी जाती है। जिससे देवभूमि अराजकता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि ऋषि मुनियों की तपस्थली है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में शराब, चरस, स्मैक आदि नशा के खिलाफ मुहिम छेड़ी जाएगी, जिसकी शुरूआत टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक से कर दी गई है। अब तक प्रतापनगर क्षेत्र के 25 से 30 गांवों में शराब के प्रचलन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा चुका है। इस मुहिम में सबसे ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि हर्षिल-मुखबा में आगामी 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर उन्हें भी डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा और उत्तराखंड को ड्राई स्टेट घोषित करने की मांग की जाएगी। वार्ता के दौरान प्रतापनगर ब्लॉक प्रशासक प्रदीप रमोला, निवर्तमान जिपंस रेखा असवाल, विजयपाल मखलोगा आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें