Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand congress mla Sumit Hridayesh angry on kashmiris said you have to decide whether you are for india or not

हिंदुस्तान के साथ हो या नहीं;कश्मीरियों पर क्यों भड़क गए उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक

उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश कश्मीरियों पर बरस पड़े। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को तय करना होगा कि आप हिंदुस्तान के साथ हैं या नहीं,या तो आप इस पार हैं या आप उस पार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी हमारे भी प्रधानमंत्री हैं,जो फैसला लेंगे हमें मंजूर होगा।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 27 April 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
हिंदुस्तान के साथ हो या नहीं;कश्मीरियों पर क्यों भड़क गए उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश की जनता एक सुर में आतंकियों के खात्मे और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रही है। एनआईए ने भी पहलगाम हमले की जांच अपने अंडर ले ली है। इस बीच उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश कश्मीरियों पर बरस पड़े। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को तय करना होगा कि आप हिंदुस्तान के साथ हैं या नहीं,या तो आप इस पार हैं या आप उस पार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी हमारे भी प्रधानमंत्री हैं,जो फैसला लेंगे हमें मंजूर होगा।

उत्तराखंड के हलद्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे कश्मीरियों को संदेश देना है। कश्मीरियत और इंसानियत हमें मत समझाओ। कैंडल मार्च निकालने से नहीं होगा। हिंदुस्तान के साथ हो या नहीं हो, साफ बोलो। बहुत हो गई सहानूभूति। उन्होंने आगे कहा कि क्या है कि हम लोग उतने कठोर लोग नहीं हैं। कश्मीर वालों की रोजी-रोटी हमारे कारण चल रही है, इसलिए कैंडल निकाल रहे हो। भारत का झंडा उठाने वाला और हिंदुस्तान की बात करने वाला ही असली भारतीय है।

सुमित हृदयेश ने आगे कहा कि जो ये दरिंदे हैं,इनकी हिम्मत देखिए। उन्होंने कहा कि जाकर मोदी को बताओ,मोदी जी हमारे भी पीएम हैं। जो पीएम फैसला लेंगे,हम उनके साथ हैं। मैं कांग्रेस का हूं तो क्या हुआ। कांग्रेस विधायक ने कहा कि कश्मीरियों सुन लो,तुम लोग व्यापार ठप होने से ये कैंडल लेकर निकले हो,तुम सबको तय करना होगा कि तुम लोह हिंदुस्तान के साथ हो या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें