बेटे को चढ़ा गुस्सा तो लिया खूनी बदला, रुड़की में पिता सलीम के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मर्डर
पिता-पुत्र मूल रूप से बड़वा गांव शामली यूपी के रहने वाले है। दोनों यहां ईंट भट्टे पर काम करते थे। रविवार तड़के टांडा भनेड़ा स्थित आसरा ईंट भट्टे पर शामली के गुजरान बड़वा गांव शामली यूपी निवासी मोहम्मद सलीम और उसका पुत्र मुशाहिर ईंट पथाई का काम कर रहे थे।

पिता और बेटे के बीच मामूली कहासुनी का इतना खौफनाक अंजाम हुआ कि हरकोई दंग रह गया। आक्रोशित बेटे ने अपने पिता पर ताबड़तोड़ कर कर उसका मर्डर कर दिया। पिता और पुत्र उत्तर प्रदेश- यूपी के रहने वाले हैं। यह पूरी हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले में रुड़की के मंगलौर में सामने आया है।
मामूली कहासुनी पर बेटे ने पिता के सिर पर फावड़े से वार कर उनका मर्डर कर दिया। रविवार तड़के हुए घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ईंट भट्टा स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर हत्यारोपी पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पिता-पुत्र मूल रूप से बड़वा गांव शामली यूपी के रहने वाले है। दोनों यहां ईंट भट्टे पर काम करते थे। रविवार तड़के टांडा भनेड़ा स्थित आसरा ईंट भट्टे पर शामली के गुजरान बड़वा गांव शामली यूपी निवासी मोहम्मद सलीम और उसका पुत्र मुशाहिर ईंट पथाई का काम कर रहे थे।
तड़के चार बजे दोनों पिता पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान पुत्र ने पास में ही रखे फावड़े से पिता के सिर पर जानलेवा वार कर दिया। सिर पर फावड़ा लगने से सलीम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।
इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता को लहुलूहान देख आरोपी पुत्र मुशाहिर मौके से फरार हो गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सलीम का शव पढ़ा हुआ देखा।
उन्होंने मामले की जानकारी भट्टा स्वामी को दी गई। भट्टा स्वामी व अन्य मजदूरों द्वारा चिकित्सक को भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन चिकित्सक ने सलीम को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस ने मौके से फावड़ा भी बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि हत्यारोपी पुत्र की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।