Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Trained nursing officers ICU Uttarakhand government hospitals these special facilities will be

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू में तैनात होंगी ट्रेंड नर्सिंग अधिकारी, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

  • दरअसल, पिछले दो सालों के दौरान राज्य में तीन हजार के करीब नए नर्सिंग अधिकारी नियुक्त हुए हैं। इससे सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के अधिकांश पद भरने जा रहे हैं। ऐसे में सरकार अब क्रिटिकल केयर पर विशेष फोकस करने जा रही है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू में तैनात होंगी ट्रेंड नर्सिंग अधिकारी, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के आईसीयू में क्रिटिकल केयर में दक्ष स्टाफ नर्सों को ही तैनात किया जाएगा। इसके लिए सरकार नर्सों का अलग कैडर बनाने जा रही है।

दरअसल, पिछले दो सालों के दौरान राज्य में तीन हजार के करीब नए नर्सिंग अधिकारी नियुक्त हुए हैं। इससे सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के अधिकांश पद भरने जा रहे हैं। ऐसे में सरकार अब क्रिटिकल केयर पर विशेष फोकस करने जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संदर्भ में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में अभी नर्सिंग अधिकारियों का एक ही कैडर है और सामान्य वार्डों में तैनात नर्सों को ही आईसीयू, सीसीयू में तैनाती दी जाती है। लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव कर आईसीयू व सीसीयू में तैनात होने वाले नर्सिंग अधिकारियों का अलग से कैडर तैयार किया जा रहा है।

क्रिटिकल केयर की दी जाएगी ट्रेनिंग आईसीयू और सीसीयू के लिए तैयार किए जाने वाले नर्सिंग अधिकारियों को आईसीयू में क्रिटिकल मरीजों के देखभाल से लेकर वेंटिलेटर और अन्य लाइफ सपोर्ट उपकरण संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे राज्य के अस्पतालों के आईसीयू और सीसीयू में मरीजों की देखभाल के स्तर में भी सुधार आएगा।

जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में होगी तैनाती आईसीयू के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारियों को राज्य के 13 जिला अस्पतालों और पांच मेडिकल कॉलेजों में तैनात किया जाएगा। उसके बाद धीरे धीरे निचले स्तर के अस्पतालों में भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। 1500 के करीब नर्सिंग अधिकारियों को पिछले साल नियुक्ति दी जा चुकी है। करीब इतने ही नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के आईसीयू में गंभीर मरीजों की जरूरत को देखते हुए नर्सिंग स्टॉफ को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षित नर्सों का बाद में अलग कैडर बनाकर उन्हें इसी कार्य की जिम्मेदारी दी जाएगी। अधिकारियों को इस संदर्भ में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें