Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsProtests Erupt in Narendra Nagar Against BJP Leaders for Insulting Hills

खाड़ी बाजार में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन

नई टिहरी, संवाददाता। नरेंद्रनगर विधानसभा के तहत शहीद रविंद्र रावत उत्तराखंड आंदोलनकारी के शहर खाड़ी बाजार में स्थानीय जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं न

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 25 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
खाड़ी बाजार में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन

नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत शहीद रविंद्र रावत उत्तराखंड आंदोलनकारी के शहर खाड़ी बाजार में स्थानीय जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सत्र में पहाड़ियों के खिलाफ अशब्द बोले जाने पर काबीना मंत्री अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। मौके पर मंगलवार को वक्ताओं ने कहा कि विधायक लखपत बुटोला ने जब पहाड़ियों के विरुद्ध बोले शब्दों पर आपत्ति जताई तो विधानसभा अध्यक्ष ने लखपत बुटोला विधायक को राजनीति न करने की सलाह दे डाली और वहीं दूसरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा सोशल मीडिया में पहाड़ियों के खिलाफ बोले गए अपशब्दों पर गुस्सा प्रकट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। जिससे खफा क्षेत्रीय लोगों ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी का पुतला दहन किया। साथ में पहाड़ियों का विरोध करने व उत्तराखंड को पहाड़ बनाम मैदान बनाने वाले भाजपा नेताओं को क्षेत्र में न घुसने की चेतावनी भी दी। स्थानीय लोगों ने इस मौके पर कहा कि राज्य गठन में उत्तराखंड के पहाड़ियों का अहम योगदान रहा है और इस राज्य की परिकल्पना पहाड़ों के विकास के लिए ही की गई। लेकिन लगातार सत्ता में बने रहने पर अहंकारी नेताओं ने आज पहाड़ का विरोध करना शुरू कर दिया है। ये वही भाजपा नेता हैं जो पहाड़ियों की बदौलत लगातार जनप्रतिनिधि चुने गए हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर भंडारी, भास्कर गैरोला, विनोद कोठियाल, महावीर रौतेला, पंकज नेगी, राजपाल गुसाई, गोपाल सजवान, शूरवीर असवाल, नवीन रावत, सोबत भंडारी, धनवीर रौतेला, बलवीर नेगी, बिजेंद्र पंवार, अनुराग पयाल, अनिल बहुखंडी आदि पूतला दहन कार्यक्रम में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें