Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsPratapp Nagar Honors 12 Individuals for Excellence Including Former Chief Puran Chand Ramola

बारह लोगों को मिला प्रतापनगर जनभूषण और जनश्री सम्मान

खुशहाल सिंह और पूर्ण लाल को मरणोपरांत सम्मानित किया गया प्रतापनगर जनभूषण और जनश्री सम्मान 12 लोगों को मिला

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 24 Feb 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
बारह लोगों को मिला प्रतापनगर जनभूषण और जनश्री सम्मान

प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 लोगों सहित पूर्व प्रमुख पूर्ण चंद रमोला को प्रतापनगर जनभूषण व जनश्री सम्मान से नवाजा गया। सम्मान प्रदान करने सभी लोगों ने मंच का आभार जताया। मुख्य अतिथि ब्लॉक के प्रशासक प्रदीप चंद रमोला ने कहा कि सम्मानित जन हमेशा क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनने का काम करेंगे। अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज लंबगांव में रविवार को आयोजित सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने अतिथियों के साथ दीप जलाकर किया। शुभारंभ पर जीआईसी लंबगांव, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अटल आदर्श राजकीय इण्टर कालेज सहित विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों ने खूब सराहा। जिसके बाद ब्लॉक के प्रशासक प्रदीप चंद रमोला सहित उपस्थित जनों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 लोगों को सम्मान वितरित किए।

इस मौके पर प्रतापनगर जनश्री सम्मान से नवाजे पूर्व प्रमुख पूरण चन्द रमोला ने कहा कि मैंने अपने प्रमुख के कार्यकाल में सदेव निस्वार्थ भाव से कार्य किया है और जो भी सम्मान जनता से मुझे मिला उसका में आभारी हूं। प्रतापनगर जनश्री सम्मान से नवाजे अध्यापक सरोप सिंह पंवार ने कहा कि आज मुझे इतना बड़ा सम्मान प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने दिया है। मंच ने प्रतापनगर जनभूषण सम्मान से स्व. खुशहाल सिंह रागड़ व साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को नवाजा। जबकि प्रतापनगर जनश्री सम्मान से सरोप सिंह पंवार, ममता पैन्यूली जोशी, हर्ष मणि व्यास, नत्थी लाल नौटियाल, पूरण चन्द रमोला, गगोत्री देवी, चंदन सिंह पवार, ध्यान सिंह रावत, रणवीर सिंह पवार, स्वर्गीय पूरण लाल को नवाजा गया। प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने सभी सम्मान पाने वालों को पुष्प गुच्छ से स्वागत कर अंग वस्त्र, व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष धूम सिंह रागड़, महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, पुर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, कार्यक्रम समन्वयक रमेश कुड़ियाल, सभासद मनीषा बिष्ट, देवी सिंह पवार, पुरुषोत्तम पंवार, कुंवर चंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें