Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsMahashivratri Mela Preparations Complete at Shri Oneshwar Mahadev Temple

शिवरात्रि पर ओणेश्वर में लगने वाले मेले की तैयारियां पूरी

लंबगांव, संवाददाता। प्रतापनगर ब्लॉक स्थित सिद्धपीठ श्री ओणेश्वर महादेव मंदिर में आहूत होने वाले महाशिवरात्रि मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महा

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 25 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
शिवरात्रि पर ओणेश्वर में लगने वाले मेले की तैयारियां पूरी

प्रतापनगर ब्लॉक स्थित सिद्धपीठ श्री ओणेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले महाशिवरात्रि मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महाशिवरात्रि पर जहां श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। वहीं 27 फरवरी को डीएम मयूर दीक्षित मेला का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। खरीदारी के लिए मेला समिति ने दुकानें भी आवंटित कर दी हैं। श्री ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि 26 से 28 फरवरी तक देवल में महाशिवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर जल और दुग्धाभिषेक का कार्यक्रम किया जाएगा। ओण, भदूरा, उपली रमोली, रौणद रमोला, रैका सहित जिलेभर के शिवभक्त महादेव को जल चढ़ाएंगे। वहीं 27 फरवरी को मेला के सांस्कृतिक पार्ट का उद्घाटन डीएम मयूर दीक्षित करेंगे। इस दौरान शिक्षण संस्थाओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी और स्टॉल भी मेला में लगाए गए हैं। महिलाओं और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, चर्खी, सी-शॉ, मिकी माउस जैसी गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। जबकि खरीदारी के लिए 100 से अधिक दुकानें, होटल और स्टॉल आवंटित किए गए हैं। 28 फरवरी को मेला का समापन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्पर्धा और कार्यक्रम सहित मेला में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए लंबगांव थाना और पीआरडी विभाग की ओर से जवानों की तैनाती की गई है। जल संस्थान से पेयजल के लिए टैंकर मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें