पीजी कालेज को आईआईएम काशीपूर ने पांच लाख की सहायता दी
नवाचार के लिए पीजी कालेज के उद्यमिता केंद्र ने किया हैं पेटेंट फाईल पीजी कालेज को आईआईएम काशीपूर ने पांच लाख की सहायता दी
देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और सीड फंड से सम्मानित महाविद्यालय नई टिहरी को आईआईएम काशीपुर के इन्क्यूबेशन सेंटर ने पांच लाख का सहयोग किया है। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत संचालित देवभूमि उद्यमिता केंद्र पीजी कॉलेज नई टिहरी को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। आईआईएम काशीपुर के इन्क्यूबेशन सेंटर ने महाविद्यालय को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। जिससे यहां के नवाचार और उद्यमशीलता को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। महाविद्यालय की छात्रा जैनब व मेंटर डॉ. हेमलता नौटियाल के मार्गदर्शन में उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। उनकी नवाचार क्षमता को देखते हुए राज्य स्तर पर सीड फंड के लिए चयन किया गया। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पांडे, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी, देवभूमि उद्यमिता की मेंटर डॉ. हेमलता तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। डॉ. हेमलता ने बताया कि इस नवाचार के लिए पेटेंट फाइल किया गया है, जो पब्लिश भी हो चुका है। यह कार्य न केवल उद्यम स्थापना को बढ़ावा देगा, बल्कि इससे जंगलों में लगने वाली आग और प्रदूषण की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है। यह परियोजना प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग और पर्यावरण अनुकूल प्रक्रियाओं पर आधारित है। इस नवाचार के बड़े स्तर पर पहुंचने से उत्तराखंड की वन संपदा को वनाग्नि से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।