योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों का हो समाधान
नई टिहरी,संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन,चुनौतियों और प्रभाव को लेकर विकास भवन में भारत सरकार के 7वें कॉमन रिव्यू मिशन
केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन, चुनौतियों और प्रभाव को लेकर विकास भवन में भारत सरकार के 7वें कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) सदस्य मानस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभागों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर चर्चा सहित कुछ नियमों में बदलाव के प्रस्ताव रखे गए। सीडीओ डॉ.अभिषेक त्रिपाठी की देखरेख में अधिकारियों ने सीआरएम सदस्य को अवगत कराया कि मनरेगा में होने वाले कार्य के लिए मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियां भिन्न हैं। जिस कारण कार्य प्रगति एक समान नहीं मिल पाती। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों के लिए योजना में कुछ बदलाव करने जरूरी हैं। मजदूर तो मिल जाते हैं, लेकिन सामग्री न मिलने से छोटे व्यापारी दोबारा सामग्री सप्लाई नहीं करते हैं। मौके पर पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, डीडीओ मो. असलम, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।