डीएम ने किया पंचायत चुनाव की 89 आपत्तियों का निस्तारण
डीएम ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर हुए आरक्षण को लेकर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया। इस दौरान प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत पदों पर कुल 243 आपत्तियां दर्ज हुई।...

डीएम ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर हुए आरक्षण को लेकर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया। इस दौरान प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत पदों पर कुल 243 आपत्तियां दर्ज हुई। जिसमें से गुरुवार तक कुल 89 आपत्तियों पर सुनवाई की गई। गुरुवार को डीएम डॉ. वी षणमुगम ने आगामी पंचायत चुनाव में प्रधान, क्षेपंस व जिपंस पदों पर हुए आरक्षण को लेकर दर्ज आपत्तियों पर सुनवाई की। जिला सभागार में आयोजित सुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने जिला पंचायत के 17, क्षेत्र पंचायत के 30 तथा प्रधान पद पर 32 आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए इनका निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त तक कुल विभिन्न पदों पर कुल 243 आपत्तियां दर्ज हुई थी। जिसमें से गुरुवार को 89 आपत्तियों का निरस्तारण कर लिया गया है। बताया कि आपत्तियों पर सुनवाई शुक्रवार को भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।