यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को करें मजबूत
चारधाम यात्रा के संचालन के लिए मुनिकीरेती में डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यातायात व्यवस्था पर ध्यान देने के साथ, सभी विभागों को 28 अप्रैल तक कार्य पूरा करने के...
चारधाम यात्रा के सरल और सुचारू संचालन के लिए डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मुनिकीरेती में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था की लगातार निगरानी करते रहें। उन्होंने सड़क से संबंधित विभागों को 28 अप्रैल तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। पालिका सभागार मुनिकीरेती में आयोजित बैठक में डीएम दीक्षित ने बीआरओ और एनएच के अधिकारियों को सभी यात्रा मार्गों पर अवशेष कार्य के लिए मशीन और मानव संसाधन बढ़ाते हुए 28 अप्रैल तक कार्य पूरा के निर्देश दिए। ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती और तपोवन को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने, निराश्रित पशुओं को गौशाला में रखने को कहा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र राज को चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की ओवरलोडिंग, फिटनेस की चेकिंग के निर्देश दिए। एसडीएम नरेंद्रनगर डीएस नेगी को यात्रा के दौरान क्षेत्र में रहकर नियमित निगरानी करने को कहा। डीपीआरओ एमएम खान को शिवपुरी, कौड़ियाला, ब्यासी क्षेत्रों में नियमित सफाई करवाने, कूड़े को डंपिंग जोन में भेजने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा और आपूर्ति विभाग को होटल, रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट, अतिक्रमण, पेयजल के लिए वाटर एटीएम, हैंडपंप के पास सफाई, शौचालय की सफाई आदि को लेकर निरीक्षण करने को कहा गया। बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम एके पांडेय, अधिशासी अभियंता सिंचाई कमल सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।