Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsChamba Municipality Council Members Demand Repairs for Highways and Internal Roads Ahead of Char Dham Yatra

चंबा शहर की आतंरिक सड़कों की मरम्मत की जाए

नई टिहरी,संवाददाता। नगर पालिका चंबा के सभासद शक्ति जोशी, महेश पैन्यूली, विक्रम चौहान ने डीएम मयूर दीक्षित को पत्र सौंपकर चारधाम यात्रा के मध्यनजर चंबा

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 24 Feb 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
चंबा शहर की आतंरिक सड़कों की मरम्मत की जाए

नगर पालिका चंबा के सभासद शक्ति जोशी, महेश पैन्यूली, विक्रम चौहान ने डीएम मयूर दीक्षित को पत्र सौंपकर चारधाम यात्रा के मद्देनजर चंबा शहर में पड़ने वाले हाईवे और आंतरिक सड़कों को ठीक करने की मांग की है। कहा कि क्षेत्र की सड़कों की नालियां बंद हैं। कई जगह मार्ग जर्जर हैं। जिन्हें सही किया जाना जरूरी है। सोमवार को सभासद जोशी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने डीएम को बताया कि चंबा-नई टिहरी एनएच 707ए की नालियां चंबा क्षेत्र में चोक हैं। मार्ग पर कुछ माह पूर्व ही हॉट मिक्स डामरीकरण कराया था, लेकिन मलबा और अन्य सामग्री नालियां पर बिखरी हैं। इसके अलावा नारदानों की स्थिति भी खराब है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा बाजार, पुरानी टिहरी मार्ग, उत्तरकाशी मार्ग, गुल्डी गांव, दिखोलगांव और बाइपास मार्ग पर भी नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त और बंद हैं। बरसात के दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली छात्रों को उठानी पड़ती है। ऐसे में हाईवे की नालियां तुरंत ठीक की जानी चाहिए। शहर की आंतरिक सड़क बीसी गबर सिंह चौक से तल्ला चंबा तक सड़क जर्जर बनी हुई है। 400 मीटर हिस्से पर गड्ढ़े बने हैं और सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। शहर के अलावा 15 से अधिक गांवों का इस सड़क पर आवागमन होता है। लोनिवि चंबा ने गत वर्ष इसका डामरीकरण कराया था। लेकिन 400 मीटर हिस्सा वन विभाग के अधीन है। जिससे वहां पर कोई कार्य वन विभाग नहीं करने दे रहा है। जिससे मार्ग पर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। जनहित में उसका निराकरण किया जाना चाहिए। बताया कि अब जबकि अप्रैल माह से चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। इससे पहले शहर के हाईवे और आंतरिक मार्गों की मरम्मत की जाए। जिस पर डीएम ने संबंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें