Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsRishikesh-Badrinath Highway Potholes Cause Public Distress Urgent Repairs Needed

स्वीत से कीर्तिनगर तक राजमार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं

हाईवे पर गड्ढे होने से लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी दोपहिया वाहन

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 25 Feb 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
स्वीत से कीर्तिनगर तक राजमार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वीत से कीर्तिनगर तक कई जगहों पर गड्ढे होने से आमजन की परेशानी बढ़ने लगी हैं। कई बार तो दुपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल तक हो चुके हैं। साथ ही पैदल चलने वाले लोगों के लिए बारिश होते ही यह गड्ढे मुसीबत बन जाते हैं। पार्षद सूरज नेगी, स्थानीय लाल सिंह नेगी, बिरेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, दिनेश भट्ट और मुकेश पुरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढों के होने से आमजन सहित यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि श्रीनगर से श्रीकोट बेस हॉस्पिटल और कीर्तिनगर से श्रीनगर आने-जाने में लोगों को डर सताने लगा है। बताया कि श्रीकोट स्थित गैस गोदाम के पास रेलवे टनल का कार्य निर्माणाधीन होने से हाईवे की सबसे बुरी स्थिति है। इसी जगह पर खनन के लदे ट्रकों की आवाजाही होने से अधिकांश जगहों पर गीली मिट्टी राजमार्ग पर चिपक जाती है। धूप लगते ही धूल उड़ने से लोगों का बुरा हाल हो जाता है। खासकर धूल मिट्टी से स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने एनएच लोनिवि के अधिकारियों से जल्द गड्ढों को भरने व चारधाम यात्रा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति सुधारने की मांग की है। कहा कि प्रशासन मामले में कार्यवाही नहीं करता है तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

इधर एनएच लोनिवि अधिशासी अभियंता राजवीर चौहान ने बताया कि राजमार्ग पर गड़्ढे भरे तो गए हैं, लेकिन भारी ट्रकों की आवाजाही से फिर गड्ढे हो जाते हैं। कहा कि कई बार राजमार्ग पर धूल से बचने के लिए किया जा रहा पानी का छिड़काव डामर को उखाड़ देता है। आमजन और यात्रा को देखते हुए गड्ढ़ों की समस्या का निदान किया जाएगा। जल्द रेलवे अधिकारियों से बैठक कर निर्णय लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें