Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsMoU Signed Between HNB Garhwal University and ICAR-CITH for Collaborative Research in Horticulture

गढ़वाल विवि को आधुनिक बागवानी प्रथाओं का अवसर मिलेगा: प्रो रौथाण

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और आईसीएआर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेम्परेट हॉर्टिकल्चर के बीच एक वर्चुअल समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से दोनों संस्थाएँ कृषि, बागवानी और कीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरMon, 17 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
गढ़वाल विवि को आधुनिक बागवानी प्रथाओं का अवसर मिलेगा: प्रो रौथाण

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि एवं आईसीएआर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेम्परेट हॉर्टिकल्चर श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के बीच सोमवार को वर्चुअल माध्यम से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू)पर हस्ताक्षर हुए। एमओयू के माध्यम से दोनों केन्द्रीय संस्थाओं में आपसी शोध कार्यों को साझा कर एक दूसरे के सहयोग से लाभान्वित होने की आशा व्यक्त की गई। एमओयू में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज और स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ऑफ एलाइड साइंसेज शामिल हैं। जिसमें जीव विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, बागवानी, वानिकी, प्लांट फिजियोलॉजी और इकोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं। गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि यह साझेदारी कीट विज्ञान, बागवानी और संबंधित जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में एक साथ काम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह एमओयू दोनों पार्टियों को कई लाभ प्रदान करेगा। कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय को आधुनिक बागवानी प्रथाओं में मूल्यवान अनुभव और ज्ञान प्राप्त करने के लिए आईसीएआर-सीआईटीएच पर उपलब्ध उन्नत सुविधाओं के लिए अनुसंधान, व्यावहारिक सीख व पहुंच के लिए अवसर मिलेंगे। जीवविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो़ एनके अग्रवाल ने कहा कि आईसीएआर-सीआईटीएच भी इस सहयोग से लाभान्वित होगा व ताजा शैक्षणिक दृष्टिकोण प्राप्त करेगा। कहा कि यह हमें नई परियोजनाओं पर काम करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और कृषि और कीट प्रबंधन कौशल में सुधार करने में भी मदद करेगा। इस मौके पर डीन आफ लाइफ साइंस प्रो. ओपी गुसाईं, प्रो. दीपक सिंह भण्डारी, प्रो. आरएस. फर्त्याल, प्रो एके नेगी, डॉ. दीपक कुमार राणा, प्रो हेमवती नंदन, डॉ. जाविड इकबाल मीर और डॉ. मोहम्मद अब्बास सहित आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें