Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsDr KK Gupta Honored with Implant Expert Award at Osteem World Implant Meet 2025 in Vietnam

डॉ. गुप्ता इम्प्लांट एक्सपर्ट अवॉर्ड से सम्मानित

वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. केके गुप्ता को वियतनाम के दनांग में आयोजित ओस्टेम वर्ल्ड इम्प्लांट मीट 2025 में इम्प्लांट एक्सपर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आधुनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 26 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. गुप्ता इम्प्लांट एक्सपर्ट अवॉर्ड से सम्मानित

वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. केके गुप्ता ने वियतनाम के दनांग शहर में आयोजित ओस्टेम वर्ल्ड इम्प्लांट मीट 2025 में इम्प्लांट एक्सपर्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वियतनाम के दनांग शहर में 22 से 24 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय ओस्टेम वर्ल्ड इम्प्लांट मीट-2025 में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. केके गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. गुप्ता को आधुनिक दंत प्रत्यारोपण तकनीकों में उनके उल्लेखनीय योगदान और उत्कृष्ट कार्य के लिए इम्प्लांट एक्सपर्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य विश्वभर के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर दंत चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और आधुनिक इम्प्लांट तकनीकों पर चर्चा करना था। इसमें भारत, रूस, अमेरिका, वियतनाम, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ताइवान सहित 20 से अधिक देशों के प्रमुख चिकित्सकों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में डॉ. गुप्ता ने इस मंच पर अपनी एडवांस इम्प्लांट तकनीक से जुड़ी शोध प्रस्तुति दी और विभिन्न देशों के चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया। उनकी सहभागिता ने न केवल भारत की ओर से तकनीकी विशेषज्ञता को प्रस्तुत किया, बल्कि उत्तराखंड को भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें