Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsDemand to Stop Contaminated Water Drainage at Garhwal University Housing

दूषित पानी को कॉलोनी में आने से रोका जाए

श्रीनगर। गढ़वाल विवि में मढ़ी कॉलोनी चौरास स्थित आवासीय भवनों से आने वाले दूषित पानी

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 25 Feb 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
दूषित पानी को कॉलोनी में आने से रोका जाए

गढ़वाल विवि में मढ़ी कॉलोनी चौरास स्थित आवासीय भवनों से आने वाले दूषित पानी की निकासी रोकने की मांग की गई है। स्थानीय निवासी अनिल नैथानी ने इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा कि विवि की आवासीय कॉलोनी से जलापूर्ति के समय बड़ी मात्रा में सीवर और नाली का गंदा पानी भवन परिसर में आ रहा है। जिससे पूरा आवासीय परिसर दुर्गंधमय हो जाता है। उन्होंने कुलपति से समस्या का निदान की मांग करते हुए कहा कि गंदे पानी के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। बताया कि इस संबंध में विवि में विवि के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिए गए। मौखिक रूप से भी अनुरोध किया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बड़ी मात्रा में बहते गंदे पानी के कारण आवासीय परिसर के आसपास जमीन भी धंसने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें