प्रवासी मजदूरों का कराया जाए भौतिक सत्यापन
आरटीई और आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने नगर निगम क्षेत्र में किरायेदारों के भौतिक सत्यापन और भवन स्वामियों से शपथ पत्र लेने की मांग की है। उन्होंने एसएसपी पौड़ी को पत्र भेजकर कहा कि प्रवासी मजदूरों का...

नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले अन्य समुदाय के किरायेदारों के भौतिक सत्यापन के साथ भवन स्वामियों से शपथ पत्र लेने की मांग आरटीई व आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने की है। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी पौड़ी को आनलाइन माध्यम से पत्र भी भेजा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में रोजगार करने के लिए बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से मजदूर आए हैं। कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों का हर तीन महीने में भौतिक सत्यापन कराया जाए। उन्होंने भवन स्वामियों से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए जाने की मांग की है। कहा कि जिन विशेष समुदाय के व्यापारियों के यहां हिंदू युवतियां कार्य कर रही हैं संबंधित भवन व दुकान स्वामी भी भौतिक सत्यापन के साथ शपथ पत्र दे।
उन्होंने एसएसपी पौड़ी से नगर निगम व आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों, प्रवासी व्यवसायियों के भौतिक सत्यापन की मांग की है। ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो व असामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।