चारधाम यात्रा को लेकर श्रीनगर पुलिस ने दिए निर्देश
चारधाम यात्रा के संदर्भ में कोतवाली श्रीनगर में होटल संचालकों की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा और प्रबंधन के दिशा-निर्देश दिए। रात 10 बजे के बाद यातायात रोकने की अफवाहों को खारिज किया।...

चारधाम यात्रा को लेकर कोतवाली श्रीनगर में स्थानीय होटल और लाज संचालकों की गुरुवार को आयोजित बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा और पर्यटक प्रबंधन पर प्रभारी निरीक्षक ने निर्देश जारी किए। रात 10 बजे के बाद बैरियर लगाकर यातायात रोकने संबंधी अफवाहों को खारिज करते हुए कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी ने कहा कि केवल अत्यधिक भीड़ होने पर ही यात्रियों को श्रीनगर में रोका जाएगा। होटल में ठहरने वाले हर यात्री का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लिया जाए। उन्होंने यात्री द्वारा दर्ज किये गये मोबाइल नंबर चालू या बंद होने की जांच करने की बात कही। होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील और रिकार्डिंग मोड में होने चाहिए।
कोतवाल ने स्पष्ट किया कि यदि किसी यात्री द्वारा होटल में कोई अपराध किया जाता है और होटल का रजिस्टर, नंबर या कैमरा फुटेज सही नहीं मिलती, तो पुलिस के लिए अपराध सुलझाना बेहद कठिन हो जाएगा। कहा कि यदि किसी पर्यटक का व्यवहार संदिग्ध लगे या वह लड़ाई-झगड़ा करे तो तत्काल पुलिस आपात सेवा नंबर 112 पर संपर्क करें। पार्किंग को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि कोई भी वाहन यदि राजमार्ग को अवरुद्ध करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में होटल संचालकों से कहा गया कि पर्यटकों की गाड़ियां इस प्रकार पार्क करवाई जाएं जिससे यातायात प्रभावित न हो। बताया कि केवल अत्यधिक भीड़ होने पर ही यात्रियों को श्रीनगर में रोका जाएगा।मौके पर विनीत पोस्ती, अमित बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।