Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsBirla Campus Dominates Inter-College Cultural and Academic Competition at Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University

अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बिड़ला परिसर ओवरआल चैंपियन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में बिड़ला परिसर ने सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीवीएस पीजी कॉलेज ने शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 26 April 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बिड़ला परिसर ओवरआल चैंपियन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता में बिड़ला परिसर का दबदबा रहा। बिड़ला परिसर ने सांस्कृतिक और शैक्षणिक दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान में डीवीएस पीजी कॉलेज तथा तृतीय स्थान एसआरटी और डीएवी पीजी कालेज देहरादून ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान डॉल्फिन पीजी कॉलेज देहरादून तथा तृतीय स्थान एसआरटी टिहरी परिसर ने प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में ऑवर ऑल चैम्पियन बिड़ला परिसर घोषित हुआ तथा रनरअप के रूप में डीएवी ने स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसांई तथा कार्यक्रम सम्नवयक प्रो. अतुल ध्यानी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न समितियों के प्रभारी तथा सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रो. एससी सती, प्रो. विजयकांत पुरोहित, डॉ. विजय ज्योति, डॉ. श्वेता कपूर, डॉ. शंकर परगाई, डॉ. घनश्याम ठाकुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें