Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsAyush Bartwal Passes UGC NET Exam in Economics Receives Local Congratulations

श्रीकोट के आयुष ने की यूजीसी नेट परीक्षा पास

श्रीकोट गंगानाली के निवासी आयुष बर्त्वाल ने अर्थशास्त्र में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। वे वर्तमान में हिंदू बनारस विश्वविद्यालय से एमए कर रहे हैं। आयुष ने पहले प्रयास में सफलता प्राप्त की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSun, 23 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
श्रीकोट के आयुष ने की यूजीसी नेट परीक्षा पास

श्रीकोट गंगानाली निवासी आयुष बर्त्वाल ने अर्थशास्त्र विषय में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में आयुष हिंदू बनारस विश्वविद्यालय से एमए अर्थशास्त्र की पढाई कर रहे हैं। पढ़ाई के दौरान यूजीसी नेट की परीक्षा पास करने पर परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आयुष की इंटरमीडिएट तक की पढाई सेंट थेरेसास कान्वेंट श्रीनगर से पूरी हुई है। उसके बाद स्नातक तक की पढाई दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हुई है। आयुष के पिता हेमंत सिंह बर्त्वाल ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) आयोजित करती है। यह साल में दो बार आयोजित की जाती है। असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप बनने के लिए यूजीसी नेट के लिए बहुत सारे उम्मीदवार आवेदन करते हैं। बताया कि उनके बेटी ने प्रथम प्रयास में ही यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी सफलता पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें