पंतनगर में मनाया गया विश्व रेबीज दिवस
जीबी पंत कृषि विवि के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में विश्व रेबीज दिवस मनाया गया। शनिवार को पशुजन स्वास्थ्य एवं महामारी शास्त्र विभाग में दो दिवस

पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि विवि के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में विश्व रैबीज दिवस मनाया गया। शनिवार को पशुजन स्वास्थ्य एवं महामारी शास्त्र विभाग में दो दिवसीय मानव एन्टी रैबीज टीकाकरण शिविर व पशु चिकित्सालय में कुत्तों, बल्लियों में रैबीज टीकाकरण से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान तथा विशिष्ठ अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक डॉ. अजय सिंह यादव उपस्थित थे। शिविर में लोगों व पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया। शिविर में कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने लोगों को रैबीज रोग की प्रकृति, संक्रमण के स्रोत, लक्षण उपचार की आवश्यकता एवं रोकथाम की विधियों की जानकारी दी गई। शिविर के आयोजन में विभाग के प्रमुख वैज्ञानिकों एवं अध्यापकों की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन समिति में वेटनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. एएच अहमद, डॉ. एके उपाध्याय, डॉ. मानसी एवं डॉ. राजीव रंजन कुमार ने विशेष रूप से सहभागिता निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।