Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTribute Meeting Held for Innocent Victims in Pahalgam by Bharat Vikas Parishad in Rudrapur

पहलगाम में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

रुद्रपुर में भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं ने पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में दो मिनट का मौन धारण किया गया और दिवंगत आत्माओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 27 April 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

रुद्रपुर। पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति को शनिवार को भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं रुद्रपुर शाखा, विवेकानंद शाखा, शहीद उधमसिंह शाखा एवं वीर सावरकर शाखा ने संयुक्त रूप से भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा के दौरान सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से शोकाकुल परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।सभा के दौरान देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव जतिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय सिंघल, गुरमीत सिंह, भारत भूषण चूघ, राजकुमार खनिजो, संजय ठुकराल, दीपक अरोड़ा, राहुल सिंघल, राजेश सलूजा, शक्ति बाठला, राजकुमार बिंदल, अमित अरोड़ा (बॉबी), राकेश बंसल, संजीव अरोड़ा, संजय राधू, हरीश ग्रोवर, आदित्य गौतम, अभी अग्रवाल, विमल अरोड़ा, अक्षत जैन, अंकिता जैन, अमित सिंगल, सचिन अग्रवाल, वीरेंद्र सुखीजा, ललित मोहन कौशिक, अंकुर अग्रवाल, अंशुल गर्ग, गीतिका मिगलानी, प्रियंका अग्रवाल, तन्वी जैन, गुंजन खेड़ा, सुनीता खेड़ा, हरीश इश्पुजनी, विनय बंसल, मुकेश अग्रवाल, अजय चड्ढा, निखिल कालरा, नितिन भल्ला, सुरेश छाबड़ा, नितीश धीर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें