Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Death of Farmer in Nanakmatta Tiger Attack Suspected

मवेशियों को चुगाने जंगल गए ग्रामीण को बाघ ने मार डाला

नानकमत्ता के ग्राम टुकड़ी में शुक्रवार को मवेशियों को जंगल में चराने गए मुख्त्यार सिंह का शव शनिवार को मिला। वन अधिकारियों ने बताया कि उसकी मौत बाघ के हमले से हुई है। परिवार को दो लाख का मुआवजा एक-दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 15 Feb 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
मवेशियों को चुगाने जंगल गए ग्रामीण को बाघ ने मार डाला

नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम टुकड़ी में शुक्रवार को मवेशियों को जंगल में चुगाने गए ग्रामीण का शनिवार को क्षत-विक्षत शव दक्षिणी जौलासाल रेंज में मिला है। सूचना पर मौके पर वन अधिकारी पहुंचे। उन्होंने बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत होने की बात कही है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को 40 वर्षीय मुख्त्यार सिंह उर्फ पम्मा पुत्र दलबीर सिंह मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल गया था। देर शाम तक घर वापस न आने पर उन्होंने उसकी खोज की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों ने फिर खोजबीन शुरू की। सुबह करीब 9.30 बजे मुख्त्यार का शव ग्राम टुकड़ी के निकट दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र कक्ष छह में मिला। सूचना पर दक्षिणी जौलासाल रेंजर महेश जोशी और रनसाली रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर मिले पगचिह्न बाघ के बताए हैं। पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा भी पहुंचे। उन्होंने डीएफओ हिमांशु बागरी से फोन पर बात कर गांव में फेंसिंग और पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि देने की मांग की। उन्होंने बताया कि परिजनों को दो लाख का मुआवजा एक-दो दिन में और शेष चार लाख की राशि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दी जाएगी। रेंजर महेश जोशी ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या बाघ के हमले से मौत का अनुमान है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्त्यार अपने माता-पिता के साथ रहता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें