Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTheft of Auto Parts Exposed by CCTV at Sidcul Logistics Company

सिडकुल कंपनी से 2.90 लाख के ऑटो पार्ट्स चोरी

पंतनगर में सिडकुल की एक लॉजिस्टिक कंपनी में सीसीटीवी फुटेज ने ऑटोपार्ट्स की चोरी का मामला उजागर किया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चोरी में 30 बॉक्स शामिल हैं, जिनकी कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 7 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
सिडकुल कंपनी से 2.90 लाख के ऑटो पार्ट्स चोरी

पंतनगर। सिडकुल की एक लॉजिस्टिक कंपनी में सीसीटीवी की फुटेज से आटोपार्ट्स के चोरी का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय प्रबंधन की तहरीर पर पंतनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिडकल में ओम लॉजिस्टिक्स के रीजनल एडमिनिस्ट्रेशन में कर्मचारी अशोक सिंह अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी कंपनी एक बहुआयामी, माल भंडारण एवं परिवहन सेवा प्रदान करती है। उसका प्रधान कार्यालय पंजाबी बाग दिल्ली में है। बीती 28 जनवरी को उसके परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रुटीन जांच में पता चला कि पिछले कुछ दिनों में कुछ अज्ञात व्यक्ति उसकी कंपनी के पीछे की दीवार से अंदर घुसकर चोरी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक छह बिल्टियों के तहत ऑटोपार्ट्स के 159 बॉक्स में से 30 बॉक्स चोरी कर लिए हैं। इनकी कुल कीमत 2.90 लाख रुपये है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें