विधायक शिव अरोड़ा ने अपने आवास पर लगवाया स्मार्ट मीटर
रुद्रपुर में विधायक शिव अरोड़ा ने अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की गलत सूचनाएं जनता को गुमराह कर रही हैं। स्मार्ट मीटर सुरक्षित हैं और जनता अपनी बिजली खपत...
रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विधायक शिव अरोड़ा के एलाइंस स्थित आवास पर शनिवार को ऊर्जा निगम ने बिजली का स्मार्ट मीटर लगाया। 13 फ़रवरी को विभाग की बैठक के दौरान विधायक ने 15 फरवरी को अपने घर पर स्मार्ट लगाने का ऐलान किया था। विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के जनप्रतिनिधि लगातार जनता को गुमराह कर स्मार्ट मीटर का दुष्प्रचार कर रहे हैं। जबकि स्मार्ट मीटर सुरक्षित, जनता के हितों के अनुरूप है। शनिवार सुबह ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम विधायक अरोड़ा के एलाइंस स्थित आवास पहुंची। वहीं विधायक ने सोसायटी व पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाया। विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने पर विभाग ने न कोई चार्ज लिया और न ही बिजली भुगतान प्रणाली में कोई परिवर्तन आने वाला है। आधुनिक सुविधा वाले स्मार्ट मीटर के माध्यम से जनता स्वयं के फ़ोन में अपने घर के लोड व बिजली की हो रही प्रतिदिन खपत की जानकारी स्वयं रख सकेगी। लोगों में जागरूकता लाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत अपने घर से की। इस दौरान सोसायटी के सभी लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने की बात कही। विधायक ने कहा कांग्रेसी स्मार्ट मीटर को लेकर सही जानकारी जुटाएं और झूठे प्रचार को बंद करे। इस दौरान हरीश मुंजाल, राजकुमार मुंजाल, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, सुरेश कोली, वेद ठुकराल, वीनू गुम्बर, धीरेश गुप्ता, जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, राजेश बजाज, हरनाम चौधरी, एमपी मौर्य, रामधारी गंगवार, हरीश जल्होत्रा, सुनील यादव, प्रीत ग्रोवर, सुखदेव भल्ला, मयंक कक्कड़, केके दास, गुन्नू चौधरी, दिलीप अधिकारी, सचिन मुंजाल, मनोज मदान सहित ऊर्जा निगम से एसडीओ प्रकाश शाह, अंशुल मदान व अन्य कर्मचारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।