Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Municipal Corporation Launches In-House Vehicle Repair Workshop to Cut Costs and Improve Efficiency

नगर निगम की वर्कशॉप का शुभारंभ

रुद्रपुर नगर निगम ने शुक्रवार को अपने वाहनों की मरम्मत के लिए वर्कशॉप का शुभारंभ किया। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि अब निगम के वाहन बाहरी बाजार पर निर्भर नहीं रहेंगे, जिससे खर्च में कमी आएगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 26 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम की वर्कशॉप का शुभारंभ

रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर में वाहनों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए निर्मित वर्कशॉप का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। महापौर विकास शर्मा एवं मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा-अर्चना के साथ वर्कशॉप का उद्घाटन किया। मेयर शर्मा ने कहा कि अब तक नगर निगम के वाहनों की रिपेयरिंग और सर्विसिंग का कार्य बाहरी बाजार से कराया जाता था, जिससे निगम को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता था। अब अपनी वर्कशॉप शुरू होने से ना केवल खर्च में कटौती होगी बल्कि समय की भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में नगर निगम के सभी छोटे-बड़े वाहनों की समय-समय पर जांच, सर्विस और मरम्मत की जाएगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता में सुधार होगा और फिटनेस दुरुस्त रहेगी। मेयर ने वर्कशॉप कर्मियों को निर्देशित किया कि वे सभी वाहनों की नियमित जांच और देखभाल सुनिश्चित करें ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में वाहन के कारण कोई कार्य प्रभावित न हो। इस दौरान गुड्डू कुमार, काशी राम, विनोद, सुरेश, रणवीर, विक्रम, रोहित कुमार, संतोष, कुलदीप, काशी, कृष्ण कुमार, दीप सिंह, ओमप्रकाश, महावीर, तपन मंडल समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें