Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRobbery at HP Petrol Pump Six Armed Thieves Steal 47 000 in Uttarakhand

झनकट में पेट्रोल पंप पर धमके लुटरे, सेल्समैन से 47 हजार लूटे

झनकट में एचपी पेट्रोल पर बीते शुक्रवार की रात दस बजे बदमाशों ने सेल्समैन से तमंचे के दम पर 47 हजार रुपये की नकदी लूट ली। इस दुसाहसिक वारदात से क्षेत्

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 26 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
झनकट में पेट्रोल पंप पर धमके लुटरे, सेल्समैन से 47 हजार लूटे

खटीमा, संवाददाता। खटीमा के झनकट में एचपी पेट्रोल पर बीते शुक्रवार की रात दस बजे बाइक सवार छह बदमाशों ने सेल्समैन से तमंचे के बल पर 47 हजार रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पूरी वारदात पंप पर सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करने की कोशिश में जुटी है।

झनकट में गुरुनानक पेट्रोल पंप के स्वामी बलविंदर सिंह ने बताया कि दो बाइकों पर छह बदमाश रात करीब दस बजे पेट्रोल पंप पर आए। बदमाशों ने आते ही पेट्रोल सेल्समैन नरेंद्र से मारपीट शुरू कर दी।। इस दौरान दो बदमाशों ने उस पर तमंचा तान दिया और तमंचे के बल पर उससे 47 हजार की नकदी लूट ली और फरार होग गए। यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। बलविंदर ने बताया कि पेट्रोल पंप के पीछे ही उनका घर है। बदमाशों ने वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि उन्हें घटना की तब जानकारी तक नहीं हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाशों की बोल चाल से वह यूपी के पीलीभीत के आसपास देहात क्षेत्र के लग रहे थे। वहीं कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास के थानों को सूचित कर रात को ही चेकिंग अभियान चलाया गया। ऐसा लग रहा है कि बदमाश घटना को अंजाम देकर किसी ग्रामीण मार्ग से भागे हैं। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं समाचार लिखे जाने तक वारदात को लेकर पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें