पहलगाम .... खटीमा : जुमे की नमाज के बाद निकाला जुलूस
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों को गोली मारे जाने की घटना से आक्रोशित जामा मस्जिद कमेटी मदरसा रहमानिया प्रशासक के नेतृत्व में जुमा नमाज के बाद

खटीमा। जामा मस्जिद कमेटी मदरसा रहमानिया प्रशासक के नेतृत्व में खटीमा में जुमा की नमाज के बाद जुलूस निकाला गया। मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई और मुख्य चौक पर दो मिनट का मौन रखा गया। समाज के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। नमाजियों ने मुख्य चौक पर एकत्र होकर सभा की। कमेटी प्रशासक कामिल खान ने कहा कि वह और समाज के लोग इसकी निंदा करते हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी से आतंकवाद के सफाए और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज पीड़ित परिवार के साथ है। यहां राशिद अंसारी, इक़बाल एडवोकेट, मोनिस सिद्दीकी, हफीजुर्रहमान, ज़फर खान, मोहसिन बेग, नुरुल सिद्दीकी, शहहंशा हसन, कासिम खान मौजूद रहे।
इधर, अरायजनवीस एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पुलवामा अटैक के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग को लेकर मोनिस, मनोज राणा, अशोक खनका, नरेंद्र सक्सेना, आरिफ अंसारी, सचिन भटनागर, शिवशंकर भाटिया आदि ने ज्ञापन सौंपा।
26 केटीएम0 2पी
खटीमा में मुख्य चौक पर प्रदर्शन करते नमाजी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।