अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों का धरना जारी
रुद्रपुर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून के तहत वसीयत एवं विवाह पंजीकरण के कार्यों से वकीलों और दस्तावेज लेखकों को अलग किए जाने के विरोध में तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। जिला बार...
रुद्रपुर, संवाददाता। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून के तहत वसीयत एवं विवाह पंजीकरण के कार्यों से अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों को अलग किए जाने के विरोध में शनिवार को उप निबंधक कार्यालय में तीसरे दिन भी वकीलों, दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प विक्रेताओं का कार्य बहिष्कार जारी रहा। धरनास्थल पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा नये कानून लाकर वकीलों व दस्तावेज लेखकों को बेरोजगार किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही वकीलों व लेखकों का पोर्टल नहीं बनाती है तो पूरे प्रदेश के वकीलों व रजिस्ट्री लेखन का कार्य करने वाले समस्त लेखकों को साथ लेकर बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान संजीव फोगाट, उमा गक्खर, जगदीश सागर, अशोक कुमार सागर, राजीव सिंह, रवि अरोरा, अरुण जुनेजा, नितिन राठौर, लक्ष्मी नारायण सक्सेना,राजीव सक्सेना, निरंजन पन्त, रणजीत सिंह, दिनेश कुमार, रविशरण श्रीवास्तव, चंचल सिंह धपोला, भगवान दास, श्यामपाल सिंह मेहरा, प्रमोद मित्तल, मनीष मित्तल, एहसान दानिश, वीरेन्द्र कुशवाहा सहित अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।