Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsOutrage in Mountain Community Over Minister Premchand Agarwal s Offensive Remark

पर्वतीय समाज का मंत्री के खिलाफ हल्ला बोल

दिनेशपुर में, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की आपत्तिजनक टिप्पणी से पर्वतीय समाज में आक्रोश फैल गया है। सीआरपीएफ के पूर्व निरीक्षक राजेंद्र जोशी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया और मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 23 Feb 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
पर्वतीय समाज का मंत्री के खिलाफ हल्ला बोल

दिनेशपुर। विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पर्वतीय समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। रविवार को जयनगर नंबर चार की लक्ष्मी विहार कॉलोनी में सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त निरीक्षक राजेंद्र जोशी के नेतृत्व में पर्वतीय समाज के लोग एकत्र हुए। उन्होंने मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। राजेंद्र जोशी ने कहा कि मंत्री अग्रवाल द्वारा पर्वतीय समाज के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जनसमुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। पुतला फूंकने वालों में दिनेश पांडेय, गिरधर कार्की, विनोद शर्मा, महेश पनेरू, शेर बहादुर, रतन सिंह, ठाकुर सिंह, राकेश पांडेय और नरेंद्र जोशी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें