Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNepal APF Wins Friendly Volleyball Match 3-1 Against SSB in Khatima

एसएसबी सिमलघाट व एपीएफ नेपाल के बीच खेला गया मैत्री बॉलीवॉल मैच

नेपाल एपीएफ ने खटीमा में एसएसबी के खिलाफ मैत्री वॉलीबॉल मैच 3-1 से जीत लिया। इस खेल का आयोजन दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच सहयोग और सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। टीमों ने उत्कृष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 20 Jan 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
एसएसबी सिमलघाट व एपीएफ नेपाल के बीच खेला गया मैत्री बॉलीवॉल मैच

- नेपाल एपीएफ ने 3-1 से जीता मैत्री मैच खटीमा। खटीमा एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच मैत्री बॉलीवॉल मैच का आयोजन किया गया। कमांडेंट, 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मनोहर लाल के निर्देशन में सीमा चौकी सिम्बलघाट में एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य से यह मैत्री का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना और पारस्परिक सहयोग को नई ऊंचाई देना था।

इस रोमांचक वॉलीबॉल मैच में एसएसबी टीम का नेतृत्व रामचन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट ने किया, जबकि नेपाल एपीएफ टीम का नेतृत्व संतोष वीर सिंह डीएसपी ने संभाला। दोनों टीमों ने खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने शानदार खेल कौशल का परिचय दिया। दर्शकों के लिए यह खेल न केवल मनोरंजन का स्रोत बना, बल्कि दोनों देशों की मित्रता और आपसी सम्मान का प्रतीक भी सिद्ध हुआ।

तीव्र प्रतिस्पर्धा और रोमांचक क्षणों से भरे इस मैच में नेपाल एपीएफ ने 3-1 से विजय प्राप्त की। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी टीम भावना और खेल कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन से दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं।

इस अवसर पर एसएसबी की ओर से सहायक उप निरीक्षक मर्बुम रीवा, देवेन गोगोई, मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमार सिंह, जितेन्द्र नाथ, आरक्षी दीपक कुमार तिवारी, नीमला शिव कुमार, विकास सिंह सहित अन्य जवान उपस्थित थे। वहीं नेपाल की टीम में संतोष वीर सिंह सहित अन्य 10 खिलाड़ी शामिल रहे।

दोनों टीमों के प्रबंधकों ने इस आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन आपसी सहयोग को बढ़ावा देते हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सौहार्द को बनाए रखने में सहायक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें