ओम बापू मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन
गदरपुर में ओम बापू जी महाराज के तहत 38वें महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 62 लोगों ने रक्तदान किया। यह शिविर संत श्री बापू कल्याण दास महाराज की पुण्य...

गदरपुर, संवाददाता। ओम बापू जी महाराज कल्याण नगर गदरपुर धाम में गद्दी नशीन गुरु मां मिथलेश के पावन सानिध्य में 38 वां महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संत श्री बापू कल्याण दास महाराज की पुण्य स्मृति में ओम बापू मन्दिर में श्री संत कल्याण दास जी सेवा समिति कल्याण नगर गदरपुर धाम में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 62 लोगों ने रक्तदान किया। हेल्थ टू अदर्स सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर में शहीद उधम सिंह नगर मेमोरियल ब्लड सेंटर रुद्रपुर से डॉ. इसरार अहमद की टीम ने रक्तदान करवाया। इस मौके पर बंशी गुम्बर, कृष्ण लाल अनेजा, अशोक बांगा, संदीप चावला समेत दर्जनों मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।