अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों का कार्य बहिष्कार जारी
सितारगंज में अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों ने यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण और वसीयतनामा की प्रक्रिया को सीएससी को सौंपने के खिलाफ तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रखा। उन्होंने शासन की जटिल प्रक्रियाओं...
सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज उप निबंधक कार्यालय के अधिवक्ता और दस्तावेज लेखकों ने यूसीसी के अंतर्गत विवाह पंजीकरण एवं वसीयतनामा की प्रक्रिया को सीएससी को देने के विरोध में कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रखा। सोमवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शासन ने रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यों की प्रक्रिया जटिल कर दी है। अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन किया गया है। भविष्य में रजिस्ट्री प्रक्रिया को पेपरलेस करने का विरोध किया। कहा कि भविष्य में उप निबंधक कार्यालय से जुड़े अधिवक्ता और दस्तावेज लेखक बेरोजगार हो जाएंगे। यहां अधिवक्ता सौरभ सक्सेना, गौरव सक्सेना, महेंद्र सिंह बसनाल, अनिल सिंह राणा, मो. फैसल, आजम अली, कमल समद्दार, कौशल सक्सेना, जयमल सिंह कालसी, पूरन सिंह फर्त्याल, मो. जाकिर, गौरव बेलवाल, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।