Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsLaborer s Body Found Hanging from Tree in Chhinki Police Investigates Possible Suicide

पेड़ से लटका मिला भट्ठे के श्रमिक का शव

किच्छा के ग्राम छिनकी में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले 25 वर्षीय श्रमिक दीपू का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 23 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ से लटका मिला भट्ठे के श्रमिक का शव

किच्छा। दरऊ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम छिनकी में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 25 वर्षीय दीपू पुत्र जुगाड़ी निवासी कानपुर अपने साथी श्रमिकों के साथ ग्राम छिनकी स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। बीते शनिवार को दीपू भट्ठे पर काम करने के बाद चला गया था। रविवार को कुछ लोगों ने ईंट भट्ठे से कुछ दूरी पर दीपू का शव पापुलर के पेड़ पर मफलर के फंदे में लटके देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निशा यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें