निःशुल्क नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने की बनाई रणनीति
खटीमा, संवाददता। खटीमा कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच की एक बैठक कंजाबाग रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था क

खटीमा। खटीमा कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच की एक बैठक शनिवार को कंजाबाग रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कैप्टन टीएस खाती ने किया। बैठक में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा 16 अप्रैल को निरंजना हेल्थ केयर सेंटर के सहयोग से क्षेत्र के निर्धन व गरीब नेत्र रोगियों के सहायतार्थ निःशुल्क नेत्र जांच व उपचार शिविर के आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष खाती ने सभी सदस्यों से इस मानवीय सेवा हेतु सहयोग की अपील की। बैठक में भवन चंद्र भट्ट, संस्था के कानूनी सलाहकार एड केडी भट्ट, हरीश जोशी, राकेश कापड़ी, मनोज कन्याल, घनश्याम सनवाल, नवीन कापड़ी, प्रेमप्रकाश जोशी, सन्दीप कांडपाल, जगत सिंह मार्कण्डेय, फकीर सिंह, नरेन्द्र आर्य, शान्ति पाण्डेय, कमला मेलकानी, के.जेएस बसेड़ा, किशोर भट्ट, राजेन्द्र ओली आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।