इंटर हाउस बॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस बना चैंपियन
खटीमा में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में चार हाउसों ने भाग लिया। फाइनल में शिवाजी हाउस ने टैगोर हाउस को हराकर ट्रॉफी जीती। विद्यालय के...

खटीमा। शनिवार को सिटी कॉन्वेंट स्कूल में इंटर हाउस बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय , एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय,विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अमित रोनाल्ड चौहान तथा उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद्र पाण्डेय जी द्वारा रिबन काटकर एवं सभी टीमों से हाथ मिलाकर परिचय के साथ किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी चारो हाउस ( शिवाजी हाउस ,टैगोर हाउस,अशोका हाउस एवं रमन हाउस) के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबले में टैगोर हाउस ने रमन हाउस को सीधे सेटों में 25-15 एवं 25-18 से हराया तथा द्वितीय मुकाबले में शिवाजी हाउस ने अशोका हाउस को 25-16 एवं 15-11 से हराया और टैगोर हाउस तथा शिवाजी हाउस ने फाइनल प्रतियोगिता में प्रवेश किया। फाइनल मैच टैगोर हाउस और शिवाजी हाउस के मध्य खेला गया जिसमें शिवाजी हाउस टैगोर हाउस को सीधे सेटो में 25-21 एवं 28-26 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान ने कहा कि इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एक रोमांचक और प्रतिस्पर्धी गतिविधि है, जिसमें विभिन्न हाउसों के छात्र अपनी टीमों के साथ भाग लेते हैं। यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों की शारीरिक क्षमता और खेल कौशल को बढ़ावा देती है, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करती है।विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में छात्रों को अपनी टीम के साथ मिलकर काम करने, रणनीति बनाने और अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। साथ ही, यह प्रतियोगिता स्कूल में एक सकारात्मक और उत्साहजनक वातावरण बनाने में मदद करती है। प्रतियोगिता वॉलीबॉल कोच जगदेव सिंह की देखरेख में सपन्न हूई।प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम को ट्रॉफी एवम् सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।