Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsIndian Politician Gopal Singh Rana Demands Action Against Pakistan After Pahalgam Attack

विधायक ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

खटीमा के विधायक गोपाल सिंह राणा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राणा ने खटीमा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 26 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

खटीमा, संवाददाता। नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा ने पहलगाम की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा देश उन परिवारों के साथ है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक राणा अपने आवास स्थित कैंप कार्यालय में बोल रहे थे। उन्होंने खटीमा और नानकमत्ता के विकास कार्य नहीं होने और थारू समाज के लिए की गई घोषणाओं के पूरे नहीं होने के मामले उठाए। राणा ने कहा कि खटीमा और नानकमत्ता विधानसभा सीमा को जोड़ने वाले नगर के मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण अभी तक नहीं हुआ है। ऐंठा खकरा नाले का सौंदर्यीकरण, नगर में सीवर लाइन बिछाने की योजना, बहुउद्देशीय नगर पालिका के भवन निर्माण, नानकमत्ता के बरौनी ग्राम में विद्युत सब स्टेशन, कंजाबाग तिराहे पर महाराणा प्रताप के स्टैचू , थारू जनजाति युवाओं के हायर सर्विस की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोलने, थारू राणा परिषद को विभिन्न कार्य कार्यक्रमों के लिए प्रति वर्ष 2 लाख रुपए देने सहित कई घोषणाएं है। नानकमत्ता के विधायक राणा ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पद की कमान भाजपा प्रत्याशी को सौंपने के बाद जनता को उम्मीद थी कि शायद अब मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र के लंबित कार्य पूरे होंगे, लेकिन चुनाव संपन्न होने के तीन चार माह बीतने पर भी नगर पालिका सहित विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य में कोई अंतर नहीं हो सका। जनता अब स्वयं को ठगा सा महसूस करने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें