शहदौरा नई बस्ती में झोपड़ी में लगी आग
किच्छा के ग्राम शहदौरा नई बस्ती में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। आग से एक मवेशी जिंदा जल गया और तीन अन्य झुलस गए। गांव वालों ने आग पर काबू पाया, लेकिन झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो...

किच्छा। ग्राम शहदौरा नई बस्ती में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। आग से एक मवेशी जिंदा जल गया, जबकि तीन अन्य मवेशी झुलस गए। गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बुधवार रात लगभग 12 बजे रिफाकत हुसैन पुत्र इनायत हुसैन की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से झोपड़ी में बंधी एक भैंस की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए।
झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।