Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCultural Competition Begins at Government PG College Sitarganj

महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 25 April 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू

सितारगंज, संवाददाता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद ने शुक्रवार को दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने किया। पहले दिन मेंहदी, रंगोली, स्लोगन, ऐपण, ड्राइंग, पेंटिंग, स्केचिंग और मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता कराई गई। सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डॉ. राजविन्दर कौर ने बताया द्वितीय दिवस की प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डॉ. राजविंदर कौर व समिति सदस्यों ने किया। यहां डॉ. विमला सिंह, डॉ. जगदीपक जोशी, डॉ. दीपा मखोलिया, डॉ. संजय टम्टा , डॉ. एमसी आर्या, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. शोभा पाण्डेय, डॉ. दीक्षा खंपा, डॉ. कामना दीक्षित, डॉ. प्रज्ञा सिन्हा, डॉ. सुधापाल, डॉ. सविता रानी, डॉ. कमला उपाध्याय, डॉ. भुवनेश कुमार, डॉ. दुर्गा तिवारी, डॉ. प्रज्ञा सिन्हा, डॉ. गरिमा जोशी, डॉ. सोहनी, डॉ. प्रकाश भट्ट, डॉ. अजय अटवाल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें