कोर्ट के आदेश पर अज्ञात कार चालक पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर में 18 फरवरी को एक सड़क हादसे में बाइक चालक लक्की देव की मौत हो गई। उनके पिता ने पुलिस के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...

रुद्रपुर, संवाददाता। 18 फरवरी को सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई थी। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर मृतक के पिता ने कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नेताजी सुभाष कॉलोनी वार्ड 2 निवासी छेदा लाल पुत्र नेतराम ने कोर्ट में दिए पत्र में कहा कि एक मार्च को उनके 24 वर्षीय बेटे लक्की देव की शादी होनी थी। इसको लेकर बीते 18 फरवरी को उनका बेटा अपनी शादी का निमंत्रण देने के लिए रिश्तेदार के घर गया था। उस रात करीब 10 बजे बेटा अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था। अटरिया मन्दिर रोड के पास से एक अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। कुछ लोग बेटे को जिला अस्पताल लेकर गए। हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। 25 मार्च को उन्होंने थाना ट्रांजिट कैंप और एसएसपी को डाक से शिकायती पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।