कार बेची, फिर चुराई और दोबारा व्यापारी को बेच दी, हंगामा
एक युवक पर एक बार बेचने और फिर उसे चुराकर सेकेंड हैंड कार व्यापारी को बेचने का आरोप लगा है। इसको लेकर शनिवार को प्रांतीय उघोग व्यापार मंडल ने घटना का

रुद्रपुर, संवाददाता। एक युवक पर एक बार कार बेचने और फिर उसे चुराकर व्यापारी को बेचने का आरोप लगा है। इसको लेकर शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने घटना का आक्रोश जताते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल रोड में विशाल खेड़ा का सेकंड हैंड कार का व्यापार है। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व अल्मोड़ा निवासी एक युवक नेअपनी कार उनको 55 हजार रुपये में बेची थी। वहीं शनिवार को हल्द्वानी निवासी विकास पुलिस के साथ सेकंड हैंड कार व्यापारी विशाल के पास पहुंचा। उसने बताया कि 3 मार्च को उसी युवक ने उसे 1 लाख रुपये में कार बेची थी। वहीं 23 अप्रैल को कार उनके घर के पास से चोरी हो गई। मामले में दो दिन पूर्व उन्होंने हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं शनिवार को उनको कार के रुद्रपुर में होने की सूचना मिली। आरोप है कि युवक ने पहले विकास को कार बेची और फिर उसे चोरी कर दोबारा बेच दिया। इस बीच सूचना पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हंगामा किया। इस बीच स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। यहां प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, पवन गाबा, राजेश कामरा, विजय फुटेला आदि व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।